वरिष्ठ जनता दल (यू) नेता अली अनवर ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
एक चैनल से बातचीत करते हुए JD-U के इस राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्मृति ईरानी को खराब विभाग नहीं मिला है, उन्हें तन ढंकने वाला विभाग मिला है।

गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में स्मृति ईरानी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस लेकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान ईरानी की उपयोगिता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण विभाग सौंपा है।

NDTV
अली अनवर के इस आपत्तिजनक बयान की भाजपा ने निन्दा की है।
भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अली अनवर के बयान को बेहद घटिया कमेन्ट बताया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी इस बयान को बिना अली अनवर का नाम लिए असभ्य-अशालीन व निंदनीय बताया था।
हालांकि, बाद में अली अनवर ने इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए एएनआई से कहाः
“यह पूरी तरह गलत है। मैनें कभी इस तरह का वक्तव्य नहीं दिया है। मैनें स्मृति ईरानी पर कमेन्ट नहीं किया है। मैं कपड़ा मंत्रालय पर कमेन्ट कर रहा था, जो लोगों के शरीर को ढंकता है। मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं।”
एएनआई के मुताबिक अली अनवर ने आरोप लगाया कि मीडिया उनके बयान को तोड़ृ-मरोड़ कर पेश कर रहा है।
अली अनवर के बयान पर ट्वीटर पर कुछ इस तरह चर्चा हो रही है।